समाचार - 40 कि.मी. जूनियर नेशनल इन्ड्यूरैन्स चैम्पियनशिप-2020

 



मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने पहली बार 40 कि.मी. जूनियर नेशनल इन्ड्यूरैन्स चैम्पियनशिप (जूनियर राष्ट्रीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता) में एक स्वर्ण और एक रजत पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। खिलाड़ियों ने यह पदक टीम इवेन्ट में अर्जित किए। यह चैम्पियनशिप पालनपुर, गुजरात में 14-15 मार्च, 2020 तक खेली गयी। यह पहला अवसर है जब अकादमी के खिलाड़ियों ने इन्ड्यूरैन्स चैम्पियनशिप में पदक अर्जित किए। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी में बोर्डिंग योजनांतर्गत प्रशिक्षणरत तीन बालिका खिलाड़ी कंचन राजपूत, करीना और लक्ष्मी केवट कटनी के लिटिल स्टाॅर फाउण्डेशन द्वारा संचालित शेल्टर होम (अनाथ आश्रम) की है जिन्हें खेल और युवा कल्याण विभाग के माध्यम से चैम्पियनशिप में प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिला और इन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और रजत पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
40 कि.मी. जूनियर नेशनल इन्ड्यूरैन्स चैम्पियनशिप के टीम इवेन्ट में अकादमी की खिलाड़ी कंचन राजपूत और अंशप्रीत सिंह ने स्वर्ण पदक तथा लक्ष्मी केवट, करीना, आदित्य और अमन ने रजत पदक अर्जित किया। पदक विजेता खिलाड़ियों को संचालक खेल और युवा कल्याण श्री व्ही.के. सिंह ने बधाई दी है।
यह सभी खिलाड़ी अकादमी  के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में घुड़सवारी खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।


Popular posts
समाचार ---श्री व्ही. के. सिंह ने खेल संचालक का पद भार ग्रहण किया विभागीय योजनाओं और गतिविधियों की अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की
Image
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर प्रदेश के सभी खेल परिसरों में खेल गतिविधियां स्थगित बोर्डिंग एवं डे बोर्डिंग खिलाड़ियों के लिए 31 मार्च तक अवकाश घोषित
तीरंदाजी खिलाड़ी मुस्कान, रागिनी और अनुराधा करेंगी एशिया कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व खेलमंत्री ने दी शुभकामनाएं 
Image
इंटर जोन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते नौ पदक
Image
समाचार नेशनल सिक्स रेड स्नूकर चैम्पियनशिप की विजेता अमी कमानी ने की खेल संचालक से भेंट अमी कमानी वर्तमान में है वल्र्ड रैंकिंग नम्बर टू,अमी ने संघर्ष के बाद पाई सफलता
Image