मध्यप्रदेश राज्य ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में एक रजत और दो कांस्य सहित तीन पदक अर्जित किए हैं। यह चैम्पियनशिप पंजाब के पटियाला में 10 से 17 मार्च 2020 तक खेली गई। इस चैम्पियनशिप में ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ी गौरव यादव ने अंडर-54 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए जहां रजत पदक हासिल किया, वहीं अकादमी की खिलाड़ी मधु सिंह ने अंडर-62 किलोग्राम तथा ईशान शर्मा ने अंडर-68 किलोग्राम भार वर्ग में प्रदर्शन करते हुए एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया। पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी और संचालक खेल और युवा कल्याण श्री व्ही. के. सिंह ने बधाई दी है। उक्त खिलाड़ी अकादमी के ताइक्वांडो प्रशिक्षक श्री जगजीत सिंह मांड के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।