अरेरा क्लब भोपाल जापान की चिहिरो मुरामत्सु ने आज अरेरा क्लब भोपाल में 19 नवंबर से खेले जा रहे 25 हजार डॉलर प्राइज मनी वाले आईटीएफ टूर्नामेंट में विजेता का खिताब अपने नाम किया। भारत की  उदीयमान टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थांडी उप विजेता रही।

 










 

 



 

 






 

जापान की चिहिरो मुरामत्सु ने आज अरेरा क्लब भोपाल में 19 नवंबर से खेले जा रहे 25 हजार डॉलर प्राइज मनी वाले आईटीएफ टूर्नामेंट में विजेता का खिताब अपने नाम किया। भारत की  उदीयमान टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थांडी उप विजेता रही।
मैच के पहले सेट में जापान की चिहिरो मुरामत्सु ने 6-1 से बढ़त बनाई। दूसरे सेट में भारत की करमन कौर थांडी चोटिल होने के कारण मैच से हट गई, तब जापान की चिहिरो मुरामत्सु 3-1 से आगे थी।
पच्चीस हजार डाॅलर प्राइज मनी वाले आईटीएफ वूमेन्स टूर्नामेंट में आज सिंगल्स का फायनल मुकाबला प्रातः 10 बजे जापान की चिहिरो मुरामत्सु और भारत की करमन कौर थांडी के बीच खेला गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री एस. आर. मोहंती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी। क्लोजिंग सेरेमनी में विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग श्री अनुराग जैन द्वारा ट्राॅफी भेंटकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अरेरा क्लब के सचिव श्री वसीम अख्तर, संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस. एल. थाउसेन, आयोजन समिति के वरिष्ठ अधिकारी डॉ विजय तिवारी, डॉ. निर्भय श्रीवास्तव, श्री अतुल धूपर, श्री यश विद्यार्थी, श्री सागर श्रीवास्तव सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन टूर्नामेंट डायरेक्टर श्री मनोज कुमार कुकरेजा ने किया।
खेल संचालक डॉ. एस.एल. थाउसेन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आईटीएफ वूमेंस टूर्नामेंट के माध्यम से भोपाल वासियों को अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रतिभा प्रदर्शन से रूबरू होने का अवसर मिला है। उन्होंने आयोजन समिति के पदाधिकारियों और सहयोगियों की सराहना करते हुए इस सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

जीवन का सबसे अच्छा टूर्नामेंट

देश की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को परास्त करने वाली भारत की उदीयमान टेनिस खिलाड़ी करमन कौर ने राजधानी भोपाल में आयोजित आईटीएफ वूमेंस टूर्नामेंट की सराहना करते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट मेरे लिए जीवन का सबसे अच्छा और यादगार टूर्नामेंट रहा। उन्होंने भोपाल शहर के सौंदर्य की सराहना करते हुए कहा कि 'आई लव माय इंडिया'। जापान की चिहिरो मुरामत्सु ने भी अरेरा क्लब में आयोजित आईटीएफ टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा 'एक्सीलेंट'।

-------------



तृतीय म.प्र. टेनिस राज्य रैंकिंग टूर्नामेन्ट-2019

क्वालीफाइंग मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर

 

राजधानी भोपाल स्थित तात्या टोपे स्टेडियम के टेनिस कोर्ट में 23 से 30 नवम्बर, 2019 तक आयोजित तृतीय म.प्र. टेनिस राज्य रैंकिंग टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन आज भी क्वालीफाइंग के 88 मुकाबले खेले गये।
प्रतियोगिता में बालक अंडर-12, 14 और अंडर-18 वर्ग और पुरूष ओपन तथा बालिका वर्ग में अंडर-14 एवं महिला वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे हैं। सोमवार को मुख्य मुकाबले खेले जाएंगे जिसका प्रातः 9ः30 बजे वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ होगा। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस. एल. थाउसेन मौजूद रहेंगे।
विभिन्न वर्ग में आज क्वालीफाइंग मुकाबले खेले गये। पुरुष वर्ग के मैन ड्रा में प्रवेश करने वाले खिलाड़ियों में अस्मित, अभिमन्यु शर्मा, तनिष्क टोकसे, आशीष शर्मा, तनिष्क गुर्जर, देवाशीष सूद, विवेक सिंह और वैभव चिवंडे। बालिका अंडर-14 में नैना चैहान, सिया गुप्ता, नित्या राव, अविशी शर्मा, खुशी सेन, कनक आहूजा शामिल हैं।
समाचार लिखे जाने तक अंडर-14 बालक और अंडर -18 बालक वर्ग के शेष मुकाबले खेले जा रहे थे।